राजस्थान: अफीम किसानों की पीड़ा को लेकर जैन भाया ने बिरला को लिखा पत्र

राजस्थान: अफीम किसानों की पीड़ा को लेकर जैन भाया ने बिरला को लिखा पत्र

बारां। राजस्थान के खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बारां जिले के अफीम किसानों को राहत प्रदान किए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - MP गलत ट्रेन में चढ़ने से घबराई बुजुर्ग महिला चलती गाड़ी से कूदी

जैन भाया द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बारां जिले के छबडा एवं छीपाबडौद क्षेत्र के किसानों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र का हवाला देते हुए अपने पत्र में अवगत करवाया है कि अफीम नीति के तहत वर्ष 2022..23 के पट्टे लेकर अफीम फसल की किसानों द्वारा बुवाई की गई किन्तु 40 दिन पश्चात ही नारकोटिक्स विभाग द्वारा अफीम की खड़ी फसल को नष्ट करने का दबाव बनाया जा रहा है तथा इस कारण जिले के किसानों को काफी आर्थिक नुकसान होना संभावित है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों ने उन्हें अफीम की फसल को नष्ट नही करके लुवाई एवं चिराई की स्वीकृति दिलवाने तथा नई अफीम नीति बनाकर 10 आरी अफीम के पट्टे जारी करने एवं वर्ष 1996 से 2022.23 तक के सभी टूटे हुए लाइसेन्स को बहाल करवाने हेतु निवेदन किया है।

उन्होंने किसान भाईयों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित कर अफीम किसानों को राहत प्रदान किए जाने का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया गया है। 

ये भी पढ़ें - अगर UPA प्रमुख की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया नहीं देता तो अपनी शपथ के साथ न्याय नहीं करता : धनखड़