लखनऊ: अभी और सताएगा सर्दी का सितम, कोहरे के साथ बढ़ेगी गलन

लखनऊ: अभी और सताएगा सर्दी का सितम, कोहरे के साथ बढ़ेगी गलन

लखनऊ, अमृत विचार। बीते तीन दिनों से यूपी में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई इलाकों में सुबह के समय घाना कोहरा छाया है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोहरे के कारण कई जगहों पर सड़क हादसे हुए हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अभी अगले तीन दिन सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले दिनों में घने कोहरे के साथ ही गलन भी बढ़ेगी।  

गौरतलब है कि नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है। अगले 24 घंटों में महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संत कबीर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बिजनौर के अलावा राज्य के पश्चिमी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।  प्रदेश में तीन दिन तक कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है। 

ये भी पढ़ें -UP Investors summit-2023: देश के निवेशकों से संपर्क के लिए होगा रोड शो