रामपुर: हॉकी मैच के दौरान हुआ बवाल, रामपुर रेड टीम स्क्रेच
पहले हॉफ में लखनऊ हॉस्टल और रामपुर रेड टीमें बराबरी पर रहीं, लखनऊ हॉस्टल की टीम को घोषित कर दिया गया विजेता

रामपुर, अमृत विचार। स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इंडिया प्रथम हॉकी टूर्नामेंट के आखिरी क्वार्टर फाइनल के संघर्षपूर्ण मुकाबले में लखनऊ हॉस्टल ने रामपुर रेड को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले हॉफ में दोनों टीमें दो-दो गोल की बराबरी पर रहीं। खेल के दौरान खिलाड़ियों में हुए बवाल के बाद अंपायर ने रामपुर रेड को स्क्रेच कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और लखनऊ हॉस्टर की टीम को विजेता घोषित कर दिया।
- रामपुर रेड के खिलाड़ियों को अंपायर से अपशब्द बोलना पड़ा महंगा
- स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल प्रथम आल इण्डिया हॉकी टूर्नामेंट
महात्मा गांधी फिजिकल कालेज मैदान पर चल रहे पहले स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इण्डिया हॉकी टूर्नामेंट के छटे दिन गुरुवार को एक क्वार्टर फाइनल मैच लखनऊ और रामपुर रेड टीम के बीच मैच खेला गया। मैच शुरू से ही संघर्षपूर्ण रहा दूसरे मिनट में शानू खां ने एक गोल कर लखनऊ हॉस्टल को बढ़त दिला दी। इसके बाद रामपुर रेड के खिलाड़ियों के खेल में तेजी आ गई। रामपुर रेड के खिलाड़ी तिबियान ने आठवें मिनट में गोल कर खेल को बराबर कर दिया। 16वें मिनट में लखनऊ के आशीष ने गोल किया और जवाब में 20वें मिनट में रामपुर के फैजान ने गोल कर खेल को फिर बराबरी पर ला दिया।
पहले हॉफ में दोनों ही टीमें दो-दो गोल की बराबरी पर रहीं। दूसरा हॉफ शुरू होने पर दोनों ही टीमों ने काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन, अंत में अंपायर के एक फैसले पर रामपुर के खिलाड़ियों द्वारा अंपायर को अपशब्द बोले जाने पर रामपुर रेड को स्क्रेच कर टूर्नामेंट से बाहर कर लखनऊ को विजेता घोषित कर दिया गया। रामपुर रेड के गुस्साए खिलाड़ी मैदान से बाहर आ गए और अंपायर द्वारा दिए गए निर्णय पर तमाम आरोप लगाए। मैच की अंपायरिंग मोहम्मद सलीम और सुनील चौधरी ने की।
मैच के मुख्य अतिथि शुजा उर रहमान शम्सी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया उनके साथ बाबर खां, महफूज खां और इकबाल खां ने भी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खोरिया क्लब के पदाधिकारियों ने खूब कमेंट्स किए और अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। टूर्नामेंट ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी मुख्तार खां ने मुख्य अतिथि और सभी हॉकी प्रेमियों का आभार जताया। इस मौके पर वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी आरिफ खां, आसिफ खां, फरहत खां, जमशेद आगा, इशरत अली, जोजफ खां, नफीस खां, सज्जाद खां, इरफान खां, इकबाल खां, अय्यूब खां, आसिफ खां, मारूफ खां, यासीन खां, जुनैद खां, मंसूर अली, आदिल मियां, सलमान मियां, तनवीर खां, जुनैद खां समेत काफी तादाद में हॉकी प्रेमी मौजूद रहे। मैच की कमेंट्री नासिर खां एडवोकेट ने और टेक्निकल का कार्य दानिश खां ने देखा।
दिल्ली-भोपाल और लखनऊ हॉस्टल-पंजाब के बीच खेला जाएगा सेमिफाइनल
प्रथम स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के मीडिया इंचार्ज फहीम कुरैशी ने बताया कि 23 दिसंबर को दोनों सेमी फाइनल मैच खेले जायेंगे। पहला मैच अपराह्न 2 बजे दिल्ली और भोपाल के बीच जबकि,दूसरा मैच कोर आफ सिंग्नल जालंधर पंजाब और लखनऊ हॉस्टल की टीमों के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: आचार संहिता उल्लघंन के मामले में कोर्ट पहुंचीं विधायक राजबाला