रामपुर: दहेज में 10 लाख की मांग पूरी नहीं हुई तो शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

भोट, अमृत विचार। दहेज में दस लाख रुपये की मांग पूरी न किए जाने पर पति ने परिजनों संग मिलकर पत्नी से मारपीट की व तीन तलाक दे दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत आठ परिजनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसने अपनी पुत्री की शादी वर्ष 2021 में थाना क्षेत्र के ही किसरोल गांव निवासी अरशद अली के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति और परिजन दहेज में दस लाख रुपये की मांग कर उसकी बेटी को परेशान करने लगे थे। जून 2024 में पति और परिजन उसकी पुत्री को पुश्तेनी गांव किसरोल में छोड़ कर गुजरात चले गए। एक माह बाद उसकी पुत्री द्वारा सारी जानकारी दिये जाने पर वह अपनी पुत्री को अपने घर ले आये थे। 

पीड़िता द्वारा आप बीती बताये जाने पर उसने अपने दामाद व समधिन से फोन पर बात की तो उन्होंने अपने पुत्र की शादी दूसरी जगह से करने के बात कही। आरोप है कि 15 मार्च को पीड़िता का पति, सास हाजरा, नन्द रहमत जहां, शहनाज जहां, दिलशाद जहां, नन्दोई महबूब, कुरबान अली व अहमद नबी उसके घर आ गए। दस लाख रुपये की मांग करने लगे। इतनी बड़ी रकम देने से इन्कार करने पर सभी आरोपियों ने उसके व पुत्री के साथ मारपीट की तथा आरोपियों के कहने पर पीड़िता के पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।

संबंधित समाचार