रामपुर: आचार संहिता उल्लघंन के मामले में कोर्ट पहुंचीं विधायक राजबाला
रामपुर, अमृत विचार। आचार संहिता उल्लघंन के मामले में गुरुवार को मिलक भाजपा विधायक राजबाला एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल में पहुंची। जहां दरोगा जितेंद्र की गवाही हुई। अब इस मामले में चार जनवरी को सुनवाई होना है। गौरतलब है कि विधायक राजबाला के खिलाफ मिलक थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था।
जिसके बाद पुलिस ने विवचेना करने के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल में चल रही है। गुरुवार को विधायक और गवाह जितेंद्र पहुंचे। जहां गवाह की गवाही हुई। अब इस मामले में 4 जनवरी को सुनवाई होना है। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मिलक विधायक कोर्ट पहुंची। इस दौरान काफी समय तक मौजूद रही। अब इस मामले में 4 जनवरी को सुनवाई होना है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर की गवाही पूरी
