वाराणसी: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कोर्ट में किया सरेंडर, जमानत अर्जी पर कल होगी सुनवाई
15.jpg)
वाराणसी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रतिकार यात्रा मामले में आज गुरुवार को जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। कोर्ट ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अंतरिम जमानत स्वीकार करते हुए नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई के 23 दिसंबर की तिथि नियत कर दी। इसके पहले विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट रिक्त होने के कारण स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जिला जल की अदालत में हाजिर हुए।
बता वर्ष 2015 में गणेश प्रतिमा के गंगा में विसर्जन नहीं करने के विरोध में निकाले गए प्रतिकार यात्रा के दौरान हुए बवाल में दशाश्वमेध थाने में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में बीते दिनों अदालत ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, महंत बालक दास सहित 25 लोगों को फरार घोषित किया था।
यह भी पढ़ें;-लखनऊ: निकाय चुनाव मामले में सुनवाई कल तक के लिए बढ़ी