मेरठ : कहासुनी के बाद लाठी-डंडों से मारपीट, विरोध पर किया पथराव, Video Viral

मेरठ : कहासुनी के बाद लाठी-डंडों से मारपीट, विरोध पर किया पथराव, Video Viral

मेरठ, अमृत विचार। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अहमदनगर बढला में कहासुनी के बाद दबंगों ने एक परिवार के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। परिवार के लोगों ने विरोध किया तो आरोपियों ने घर पर पथराव कर दिया। गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर पथराव का वीडियो वायरल हुआ। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बुधवार को उन्होंने थाना पुलिस से दबंगों की शिकायत की थी। दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

कहासुनी के बाद की मारपीट
गांव निवासी नीतू पुत्र दीप राज ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले अरुण रोहित बंटी काबिल गौरव राहुल अंकित ने किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद उनसे मारपीट की मारपीट में उनके परिवार के लोग घायल हो गए जिस पर नीतू ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए तहरीर दी। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

आरोपी बोले- नेता बनना सिखा देंगे
पीड़ित नीतू ने बताया कि आरोपियों को जब जानकारी हुई कि उन्होंने थाने पर शिकायत की है तो आरोपी हाथों में लाठी-डंडे लेकर उनके साथ मारपीट करने लगे किसी तरह उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। परिवार के लोग घर की कुंडी लगाकर घर में घुस गए इस पर आरोपियों ने उनके घर पर पथराव कर दिया साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए बोले थाने पर हमारी शिकायत करोगे आज तुम्हें नेता बनना सिखा देंगे। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 
बृहस्पतिवार को पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस मामला मारपीट का बता रही है। जबकि, वायरल वीडियो में आरोपी पीड़ित के घर पर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस जांच करने की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें : मेरठ: जेल में हुई कहासुनी के बाद दो कैदियों की जंग में हुई मेघराज की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

ताजा समाचार

IPL 2025: CSK ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला, राजस्थान रॉयल्स को थमाई बल्लेबाजी
DC vs SRH : स्टार्क और डुप्लेसी चमके, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया
'आज से मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं है': कानपुर में युवती का वाट्सएप मैसेज आते ही ITI छात्र ने दी जान, जानिए पूरा मामला
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
कासगंज : दमकल नही पहुंची, देवदूत बने ग्रामीणो ने बुझाई गेहूं फसल मे लगी आग
Eid ul Fitr 2025: भारत में हुआ चांद का दीदार, कल धूमधाम से मनाई जाएगी ईद