हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी बोले- आज की लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच
नूंह (हरियाणा)। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बुधवार को हरियाणा में प्रवेश करने पर पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है, एक जो कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाती है, जबकि दूसरी अन्य लोगों, किसानों और मजदूरों की आवाज उठाती है।
आज @RahulGandhi जी की मौजूदगी में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष @GovindDotasra जी ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष @INCUdaiBhan जी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपकर हरियाणा की पावन धरा पर #BharatJodoYatra का शुभारंभ किया।
— Congress (@INCIndia) December 21, 2022
उम्मीदों का सफ़र अपने नए मुकाम पर पहुंच चुका है। यात्रा जारी है... pic.twitter.com/h7SpxND3xQ
यात्रा राजस्थान से हरियाणा पहुंची है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी के प्रदेश प्रमुख उदय भान सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा का राज्य में स्वागत किया। यह यात्रा 23 दिसंबर तक राज्य के अलग-अलग इलाकों से गुजरेगी। हरियाणा के नूंह जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई कोई नई बात नहीं है यह हजारों साल से चली आ रही है। भाजपा के नेताओं के उनके पदयात्रा पर सवाल उठाने पर गांधी ने कहा कि वे पूछते हैं कि कन्याकुमारी से यात्रा शुरू करने की क्या जरूरत थी।
इस देश में मुझसे बड़े करोड़ों तपस्वी हर रोज सुबह उठकर खेतों में काम करते हैं, मजदूरी करते हैं और इन सड़कों पर पूरी जिंदगी चलते हैं : श्री @RahulGandhi#BharatJodoYatra pic.twitter.com/IAJbbL3Zw8
— Congress (@INCIndia) December 21, 2022
राहुल गांधी ने कहा, मैं भारत जोड़ो यात्रा के जरिए नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोल रहा हूं। जब ये लोग देश में जाकर नफरत फैलाते हैं, तब हमारी विचारधारा वाले लोग बाहर निकलकर प्यार व स्नेह बांटते हैं। उन्होंने कहा, यह कोई नई लड़ाई नहीं है, यह मत सोचिए कि यह लड़ाई आज की है या 21वीं सदी की है... यह लड़ाई हजारों साल पुरानी है... एक विचारधारा जो कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाती है, जबकि दूसरी लोगों, किसानों, गरीबों और मजदूरों की आवाज उठाती है।
हम नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं।
— Congress (@INCIndia) December 21, 2022
जब भी ये लोग देश में नफरत और हिंसा फैलाने की कोशिश करते हैं, हमारी विचारधारा के लोग बाहर निकलकर देश में मोहब्बत फैलाना शुरू कर देते हैं : श्री @RahulGandhi#BharatJodoYatra pic.twitter.com/jqkYXmTaIq
राहुल गांधी ने कहा, यह लड़ाई चलती रहेगी, लेकिन इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की एक भूमिका है और हम सभी की एक भूमिका है। इसलिए हमने यह यात्रा शुरू की है। यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु में कन्याकुमारी से शुरू हुई। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर अब हरियाणा पहुंची है। फरवरी की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में यह यात्रा सम्पन्न होगी। यात्रा के तहत 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय करने का लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें : 16 से 20 जनवरी तक होगी दावोस बैठक, शामिल होंगे योगी, बोम्मई, शिंदे और वैष्णव