लखनऊ पुलिस की छापेमारी में प्लाइवुड की कालाबाजारी का भांडाफोड़, हरियाणा के कंपनी की हो रही थी डुप्लीकेसी
अमृत विचार, लखनऊ: पुलिस ने बुधवार को पीजीआई इलाके में छापेमारी करके प्लाइवुड की कालाबाजारी का भांडाफोड़ किया है। यहां बनाई जा रही नकली ब्रांड के लाखों रुपये की प्लाइवुड बरामद की गई है। पुलिस ने माल को जब्त कर कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। फैक्ट्री संचालक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
हरियाणा के यमुना नगर में संचालित पंजाब प्लाइवुड इंडिया कंपनी के मैनेजर बृजेंद्र त्रिपाठी ने लखनऊ पुलिस को सूचना दी कि उनके ब्रांड की डुप्लीकेसी करके कंपनी को हर महीन करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पंजाब प्लाइवुड का यूपी सहित देश के कई राज्यों में कारोबार फैला है। यूपी में इसकी मांग काफी ज्यादा है। इसका फायदा उठाकर कल्ली पश्चिम के प्लाइवुड बिक्रेता शिव प्लाइवुड एंड ट्रेडर्स ने पंजाब प्लाइवुड के सबसे चर्चित कोबरा ब्रांड की डुप्लीकेसी करनी शुरू कर दी। इसपर कमिश्नर के निर्देश पर पीजीआई पुलिस ने बुधवार को शिव प्लाइवुड के गोदाम और दुकान पर छापा मारा तो लाखों रुपये का नकली माल बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि नकली प्लाई को उत्पादन कहीं और किया जाता है। इसका पता लगाया जा रहा है।