बरेली: अकीदत और ऐहतराम के साथ मनाया गया सरकार आबिद मियां साहब किबला र0अ0 का सालाना उर्स

बरेली: अकीदत और ऐहतराम के साथ मनाया गया सरकार आबिद मियां साहब किबला र0अ0 का सालाना उर्स

बरेली, अमृत विचार। हज़रत कुतबे आलम जानशीन-ए-गौस-ख़्वाजा हज़रत शाह नियाज़ अहमद साहब क़िबला के रूहानी जानशीन खानकाहे नियाजिया के बुज़ुर्ग इमामुस्सालेकीन अज़ीज़ मियां साहब के साहबज़ादे और खलीफा शाह मुहम्मद जै़नुल आबेदीन उर्फ आबिद मियां नियाज़ी साहब क़िबला का सालाना उर्स बड़ी अक़ीदत और ऐहतराम के साथ मनाया गया। इसमें हज़ारों की तादात में लोगों ने शिरकत की। 

ये भी पढ़ें- बरेली : दिसंबर का अंतिम पड़ाव करा रहा ठंड का अहसास, सर्द हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

इसमें हिन्दुस्तान के मुख्तलिफ शहरों से लोगों ने खानकाहे नियाज़िया पहुंच कर अपने पीर-ओ-मुर्शिद सरकार आबिद मियां साहब क़िबला को खिराजे अक़ीदत पेश किया। खास तौर से मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान के मुरीदीन बड़ी तादात में मौजूद रहे। उर्स मुबारक की सारी तकरीबात सज्जादानशीन हज़रत मेहंदी मियां नियाज़ी साहब के जे़रे सरपस्ती में अदा की गईं। उर्स का आगाज़ सुबह बाद नमाजे़ फज़्र कुरआन ख़्वानी से हुआ। सुबह दस बजे मीलाद शरीफ की महफिल सजी। दरगाह पर दिन भर ज़ायरीन ने चादरपोशी, गुलपोशी और फातेहा ख़्वानी कर अपनी अक़ीदत का नज़राना पेश किया। 

बाद नमाज़े असर कव्वाली की महफिल सजी फिर मग़रिब की नमाज़ के बाद चादरों का जुलूस बड़ी शान-ओ-शौकत से निकला जिसमें बड़ी तादात में लोगों नें शिरकत की। बाद इसके ख़ानक़ाही लंगरख़ाने में तबर्रूक तक़सीम किया गया। उर्स में शिरकत करने वालों में मुख्य रूप से ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ दरग़ाह के ग़द्दीनशीन सय्यद फैज़ आ़लम चिश्ती, डॉ0 कमाल मियां नियाज़ी, क़ासिम मियां नियाज़ी, ज़ाहिद मियां नियाज़ी, अब्बास मियां नियाज़ी, राज़ी मियां नियाज़ी, जामी मियां नियाज़ी, जुनैदी मियां नियाज़ी, अस्क़री मियां नियाज़ी, हम्ज़ा मियां नियाज़ी, क़ायम मियां नियाज़ी, ज़ैन मियां नियाज़ी और तमाम मुरीदीन और अकीदतमंद आदि मौजूद रहे साथ ही मुल्क और क़ौम के लिये दुआएं की गईं।

ये भी पढ़ें- बरेली: बैंक मित्र ने FD के नाम पर की धोखाधड़ी!, मुकदमा दर्ज 

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी