Shahrukh व Deepika की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लखनऊ में FIR दर्ज करने की मांग, कोर्ट ने तलब की आख्या
2.jpg)
लखनऊ, विधि संवाददाता। फिल्म पठान में भगवा वस्त्र पहनकर दीपिका पादुकोण द्वारा फ़ूहड़ डांस करने के आरोप को लेकर स्थानीय अधिवक्ता प्रमोद पांडेय ने दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद व सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग वाली अर्जी अदालत में दी है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने अर्जी पर विभूति खंड थाने से रिपोर्ट तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी।
अदालत में दी गई अर्जी में कहा गया है कि वादी ने 14 दिसम्बर को मोबाइल फोन के माध्यम से पठान फिल्म का गाना बेशर्म का ट्रेलर देखा, जिसमें भगवा रंग के वस्त्र पहनकर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभद्र वेशभूषा में नजर आ रही थी तथा भगवा वस्त्र पहनकर अभद्र नृत्य व प्रदर्शन कर रही थीं। वादी का कहना है कि यह देखकर उसे मानसिक आघात पहुंचा।
आरोप है कि भगवा रंग हिंदू सनातन धर्म के संतों का विशिष्ट पहनावा है और फिल्म में इस तरह के दृश्य डालने से करोड़ों लोगों की आस्था को भी ठेस पहुंचा है। अर्जी में यह भी आरोप लगाया है कि हिंदू धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था भगवा वस्त्रों से जुड़ी है तथा दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा वस्त्र पहनकर अभद्रता करने से हिंदू धर्म को मानने वालों की भावना आहत हुई है।
यह भी कहा गया है कि शाहरुख खान द्वारा सनातन धर्म का लगातार अपमान किया जाता रहा है। वादी का कहना है कि इस मामले को लेकर वादी ने सेंसर बोर्ड को भी अवगत कराया था लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि यह मामला पूरी तरह से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है।