देहरादून: राज्यपाल बोले तीरंदाजी बौद्धिक कौशल, एकाग्रता का खेल

देहरादून: राज्यपाल बोले तीरंदाजी बौद्धिक कौशल, एकाग्रता का खेल

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 का पुलिस लाइन, देहरादून में सोमवार को भव्य समापन हुआ। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने तीरंदाजी की विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। 

इस अवसर पर राज्यपाल ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तीरंदाजी एक महत्वपूर्ण खेल है, जिसका सेना एवं पुलिस में विशेष स्थान है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शित दृढ़ इच्छा शक्ति एवं एकाग्रता की सराहना की। पुलिस महानिदेशक, अशोक कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर 10 वर्ष पूर्व शुरू हुई तीरंदाजी की प्रतियोगिता की प्रथम बार सफल एवं भव्य मेजबानी उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर 2022 से शुरू हुई 5 दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में 26 प्रदेशों, केंद्र शासित प्रदेशों एवं पैरामिलिट्री की टीमों के 316 खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। 

डीजीपी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान समस्त टीमों के खिलाड़ियों एवं अन्य सपोर्ट स्टाफ को राज्य के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराकर उत्तराखंड राज्य की संस्कृति से भी रूबरू कराया गया। आईबी की अपर निदेशक सपना तिवारी द्वारा उत्तराखंड पुलिस को प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई दी गई।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डीआईजी व निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन द्वारा समस्त खिलाड़ियों, आयोजन समिति, उत्तराखंड तीरंदाजी संघ के सचिव राजेंद्र तोमर एवं उनकी तकनीकी समिति का आभार जताया गया। इस मौके पर एडीजी पीएसी डॉ. पी.वी.के. प्रसाद, एडीजी कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन मौजूद रहे l

ये रहीं प्रतियोगिता की अव्वल टीमें
तीरंदाजी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान आईटीबीपी व द्वितीय स्थान राजस्थान पुलिस की टीम को प्राप्त हुआ। महिला वर्ग में प्रथम स्थान बीएसएफ को, द्वितीय स्थान आसाम राइफल व तृतीय स्थान सीआरपीएफ को प्राप्त हुआ। पुरुष वर्ग में अर्जुन पुरस्कार विजेता राजस्थान पुलिस के रजत चौहान एवं आईटीबीपी के तुषार सिल्के संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज रहे। महिला वर्ग में बीएसएफ की टूटू मोनी बोरो ने प्रथम स्थान पाकर सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज का पुरस्कार प्राप्त किया। 

उत्तराखंड पुलिस की रैकिंग में सुधार
उत्तराखंड टीम की रैंकिंग भी पिछली चैंपियनशिप के मुकाबले बेहतर रही। उत्तराखंड पुलिस की तीरंदाजी टीम पिछले वर्ष के 12वीं स्थान के मुकाबले वर्तमान तीरंदाजी प्रतियोगिता में छठे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ियों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उत्तराखंड पुलिस की तीरंदाजी टीम ने 5 पदकों में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 रजत पदक प्राप्त किए।

अन्य स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों के नाम

तीरंदाजी की रिकवर व्यक्तिगत स्पर्धा (पुरुष)
1-सीआरपीएफ के गजेंद्र (गोल्ड)
2- राजस्थान पुलिस के राहुल (सिल्वर)
3- सीआरपीएफ के बसंत  (ब्रॉन्ज)

तीरंदाजी की रिकवर व्यक्तिगत स्पर्धा (महिला)
1- आसाम राइफल की पल्लवी (गोल्ड) 
2- सीआरपीएफ से इशिता (सिल्वर)
3- आईटीबीपी की वी. श्रद्धा (ब्रॉन्ज )

इंडियन एलिमिनेशन राउंड (पुरुष)
1- एसएसबी के मानारंजन  (गोल्ड) 
2- उत्तर प्रदेश पुलिस के जयदीप (सिल्वर)
3- असम राइफल के जोखोटो (ब्रॉन्ज)

इंडियन एलिमिनेशन राउंड (महिला)
1- बीएसएफ की टूटू मोनी बोरो (गोल्ड) 
2- असम राइफल के लाईश्रम सफिया (सिल्वर)
3- मणिपुर पुलिस की एम. अरुणा (ब्रॉन्ज)

कंपाउंड राउंड (मिक्स टीम)
1- राजस्थान के राज्य रजत चौहान एवं प्रियंका मीना (गोल्ड)
2- आईटीबीपी के जितेन एवं मनोरमा देवी (सिल्वर)
3- असम राइफल के मनीष दुबे एवं स्नेहल विष्णु एम (ब्रॉन्ज)

रिकवर राउंड(मिक्स टीम)
1- बीएसएफ के पवन एवं नोमूला (गोल्ड)
2- आईटीबीपी के तुषार एवं कशिश (सिल्वर)
3- सीआरपीएफ की बसंत कुमार एवं इशिता (ब्रॉन्ज)

इंडियन राउंड (मिक्स टीम)
1- उत्तर प्रदेश पुलिस जयदीप कुशवाहा एवं प्रीति (गोल्ड)
2- असम राइफल के पी. हीरोबा एवं लॉन्गीनेट (सिल्वर)
3- बीएसएफ के अभिषेक एवं टूटू मोनी बोरो (ब्रॉन्ज)