रामपुर : आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर की हुई गवाही, अब 22 दिसंबर हो होगी सुनवाई

रामपुर : आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर की हुई गवाही, अब 22 दिसंबर हो होगी सुनवाई

रामपुर,अमृत विचार। आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। सोमवार को शहजादनगर के तत्कालीन इंस्पेक्टर परवेज चौहान कोर्ट पहुंचे। जहां उनकी गवाही हुई। अब इस मामले में 22  दिसंबर को सुनवाई होना है।

गौरतलब है कि आजम खां 2019 में लोकसभा चुनाव लड़े थे। इस दौरान उन्होने जिले भर में सभाए की थी। शहजादनगर थाना क्षेत्र में भी सभा की थी जहां उन्होने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इस मामले में वीडियों के आधार पर शहजादनगर थाने में मुकदमा दर्ज  कराया गया था।

पुलिस ने विवेचना करने बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।  सोमवार को तत्कालीन इंस्पेक्टर शहजादनगर प्रभारी परवेज चौहान कोर्ट  पहुंचे। जहां उनकी गवाही हुई। अभियोजन अधिकारी  अमरनाथ तिवारी ने बताया कि इंस्पेक्टर परवेज चौहान आए थे। जहां उनकी गवाही हुई,अब 22 दिसंबर को होना है।

ये भी पढ़ें :  रामपुर : अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र मामले में प्रस्तावक की गवाही पूरी

ताजा समाचार

बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत पूरी स्वाट टीम को किया लाइन हाजिर, महकमे में हड़कंप, जानें मामला
अखिलेश यादव का दावा- अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा सरकार कर रही ‘सांप्रदायिक सियासत’
07 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना
कानपुर: शोभायात्रा पर पथराव की खबर से मची भगदड़, बाजार बंद
IPL 2025 : गिल और सिराज का दमदार प्रदर्शन, गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
गोरखपुर : 1200 करोड़ से बने केयान डिस्टिलरी प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- इथनॉल से किसान होंगे खुशहाल, चलेंगी गाड़ियां और हवाई जहाज