देश में हवाई अड्डों की संख्या जल्द 200 तक पहुंच जाएगी: ज्योतिरादित्य सिंधिया

देश में हवाई अड्डों की संख्या जल्द 200 तक पहुंच जाएगी:  ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली। नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नागरिक विमानन क्षेत्र तेजी से बढ रहा है और देश भर के प्रमुख शहरों तथा दुनिया के सभी प्रमुख देशों तक संपर्क सुविधा निरंतर बढायी जा रही है। सिंधिया ने सोमवार को राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि पिछले आठ वर्षों में देश में 70 नये हवाई अड्डे बनाये गये तथा आने वाले वर्षों में 68 और हवाई अड्डे बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश में हवाई अड्डों की संख्या 200 तक पहुंच जायेगी। 

ये भी पढ़ें- मनोज बाजपेयी को 'चरसी- गंजेड़ी' कहने के मामले में  KRK को नहीं मिली राहत, मध्य प्रदेश HC ने खारिज की याचिका 

विमान किराये में निरंतर बढोतरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किराये का निर्धारण कई कारकों के आधार पर होता है। विमान किराये सीजन के हिसाब से भी कम-ज्यादा होते हैं जैसे मांग वाले सीजन में इनमे ज्यादा बढोतरी होती है तो कम मांग वाले सीजन में किराये कम होते हैं। उन्होंने कहा कि विमान टिकट की समय से काफी पहले बुकिंग कराये जाने से टिकट सस्ता मिलता है और यात्रा के जितना नजदीक टिकट लिया जायेगा वह उतना ही महंगा मिलता है। 

उन्होंने कहा कि किराये अधिक होने का एक कारण यह भी है कि विमान ईंधन की कीमत में ढाई गुना की बढोतरी हुई है। दूसरे कोविड महामारी के कारण अधिकतर एयरलाइन के विमान 18 से लेकर 24 महीने तक खड़े रहे जिससे एयरलाइनों की वित्तीय हालत प्रभावित हुई। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ से देश के सभी हिस्सों तथा सात देशों के लिए उडानें संचालित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि उडान योजना के तहत भी नये नये शहरों को हवाई संपर्क से जोड़ा जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- जेल में बंद पीएफआई नेता को नजरबंद नहीं किया जाएगा : दिल्ली हाईकोर्ट