मुजफ्फरनगर : ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दो किसानों की मौत, एक घायल
By Vinay Shukla
On
अमृत विचार, मुजफ्फरनगर। जिले के बुढ़ाना थाना इलाके में एक ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने से दो किसानों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बुढ़ाना थाना क्षेत्र के फुगना बस स्टैंड के पास रविवार को मेरठ-करनाल राजमार्ग पर चीनी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से दो किसानों धूम सिंह (32) और नीरज मलिक (30) की मौत हो गई और मनीष कुमार (38) गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शरद चंद शर्मा ने बताया कि दोनों किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायल मनीष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब ये तीनों बादशाहपुर से चीनी लेकर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:-सीएम योगी का निर्देश : प्रदेश में सर्दी का करें पुख्ता इंतजाम