बरेली: वैक्सीन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. अतुल अग्रवाल को मिला अवार्ड
On

बरेली, अमृत विचार। गुजरात में 48 वीं एनुअल स्टेट कांफ्रेंस ऑफ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक की ओर से रविवार को गुजरात पेडिकॉन का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के बाल रोग विशेषज्ञों ने शिरकत की। इसमें बरेली के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. अतुल अग्रवाल को वैक्सीन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अवार्ड दिया गया।
उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में बड़ी संख्या में बाल रोग विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। बीते 30 साल से वैक्सीन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी उनका यह प्रयास जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: बौद्धिक अक्षम्य बच्चों के लिए बेहतर है बिहेवियर थेरेपी पर प्रस्तुत किया शोधपत्र