बरेली: पहले दिन यूपी हास्टल और हैदराबाद ने जीते मुकाबले

 अखिल भारतीय प्राइज मनी फुटबाल टूर्नामेंट की स्पोर्ट्स स्टेडियम में की गई शुरुआत, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने खिलाड़ियों से किया परिचय प्राप्त

बरेली: पहले दिन यूपी हास्टल और हैदराबाद ने जीते मुकाबले

बरेली, अमृत विचार। खेल निदेशालय की ओर से बरेली में पहली बार आयोजित अखिल भारतीय प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आरंभ हुआ। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, मीरगंज विधायक डा. डीसी वर्मा, बिथरी चैनपुर विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। रविवार को इस मुकाबले के तहत दो मैच खेले गए।

ये भी पढ़ें - बरेली: कोहाड़ापीर फीडर अस्थाई तौर पर होगा शिफ्ट, बिजली संकट भी गहराएगा

जिसमें पहला मैच आर्टिलरी हैदराबाद व मां कामाख्या देवी फुटबॉल क्लब बिहार के बीच हुआ। मुकाबले के दौरान प्रथम हॉफ में आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद की ओर से खेल के 29 मिनट में मनु प्रसाद ने गोल कर 1-0 की बढ़त बना दी। दूसरे हॉफ में आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद के खिलाड़ी ऋषि ने खेल के 72 मिनट में गोलकर 2-0 की बढ़त बनाई।

मां कामाख्या फुटबाल क्लब बक्सर बिहार के खिलाड़ी सोरम ने खेल के 79 मिनट में गोलकर 2-1 स्कोर कर दिया। इस प्रकार आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद की टीम ने अपना पहला मैच 2-1 से जीत लिया। दूसरा मैच यूपी कम्बाइड हॉस्टल एवं डीएफए मऊ के बीच हुआ। जिसमें कम्बाइड हॉस्टल की टीम 4-1 से विजयी रही।

मुकाबले के दौरान जिसमें खेल के 43 मिनट में डीएफए मऊ के खिलाड़ी अक्षित रॉय ने गोलकर 1-0 की बढ़त बनाई। जिसमें खेल के 50 वें मिनट पर तारीक, 52 वें मिनट पर तौसिफ, 70 वें मिनट पर नोमान अख्तर, 87 वें मिनट पर अमित यादव ने गोल कर 4-1 की बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेन्द्र यादव, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला फुटबॉल संघ बरेली के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बक्शी, डा. एसएस बासु, अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मदरु गुप्ता, जिला फुटबॉल संघ के सचिव मून रोबिनसन, उप क्रीड़ाधिकारी मऊ मुकेश सबरबाल, उप क्रीड़ाधिकारी सीतापुर संजीव सिंह

उप क्रीड़ाधिकारी बरेली शमीम अहमद, जीवन रक्षक सुमित चौरसिया, हॉकी प्रशिक्षक शिल्पा, लॉन टेनिस प्रशिक्षक मीनू पाण्डेय, सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी नितेश भारद्वाज, मैच कमिश्नर अजीत सिंह, रेफरी केके पाण्डेय, नीतई सरदार, देवजीत सिंह यादव, प्रदीप कुमार मिश्रा, अजय यादव, रमेश जैसल, धीरज कुमार पटेल, महेश चन्द्र, आसु भारती, कमल किशोर,अभिषेक कुमार सिंह, अविनाश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: 28 प्रवक्ता व एक सहायक अध्यापक को वितरित किया नियुक्ति पत्र