बरेली: कोहाड़ापीर फीडर अस्थाई तौर पर होगा शिफ्ट, बिजली संकट भी गहराएगा
अधीक्षण अभियंता ने किया कुतुबखाना पुल निर्माण का निरीक्षण, लाइन को शिफ्ट करने के लिए भी दिए दिशा निर्देश
बरेली, अमृत विचार। कोहाड़ापीर फीडर को अस्थाई तौर पर कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते शिफ्ट किया जाएगा। जिसको लेकर अधीक्षण अभियंता ने रविवार को कुतुबखाना के निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण कर बिजली लाइन को शिफ्ट करने के दिशा निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: 28 प्रवक्ता व एक सहायक अध्यापक को वितरित किया नियुक्ति पत्र
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए कुतुबखाना पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर जिला अस्पताल की तरफ पिलर बनकर तैयार हो चुके हैं। अब कोहाड़ापीर की तरफ काम शुरू किया जाएगा। ऐसे में निर्माण कार्य में बाधा बनने वाली बिजली लाइन को भी शिफ्ट करने के काम भी तेजी से किया जाने लगा है।
रविवार को अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने कुतुबखाना के निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुतुबखाना पुल निर्माण में कोई दिक्कत न हो इसके लिए कोहाड़ापीर फीडर को अस्थाई तौर पर शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है।
वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित एक्सईन, एसडीओ और जेई को लाइन शिफ्ट करने के भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फीडर को अस्थाई तौर पर शिफ्ट करने के दौरान उपभोक्ताओं को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: मोहिनी को मिला बेस्ट पेपर के लिए मोहन दाई ओसवाल अवार्ड