बरेली: मोहिनी को मिला बेस्ट पेपर के लिए मोहन दाई ओसवाल अवार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

उत्तर भारत के नौ राज्यों के मेडिकल फिजिसिस्ट और ऑन्कोलॉजिस्ट हुए शामिल, दो दिवसीय साइंटिफिक कांफ्रेंस में विशेषज्ञों ने दिए ढाई दर्जन से ज्यादा व्याख्यान

बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में आयोजित एसोसिएशन ऑफ मेडिकल फिजिसिस्ट ऑफ इंडिया के नार्दन चैप्टर की 15 वीं वार्षिक साइंटिफिक कांफ्रेंस का रविवार को समापन हुआ।

ये भी पढ़ें - बरेली: नया छोड़िए पुराने सत्र का भी भुगतान नहीं कर रहीं चीनी मिलें

मेडिकल कालेज के आरआर कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर स्थित रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित साइंटिफिक कांफ्रेंस में एसएनएमसी आगरा की मोहिनी को पेपर प्रेजेंटेशन में गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए मोहन दाई ओसवाल अवार्ड और महामना पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर वाराणसी के उज्ज्वल टेका को पोस्टर प्रेजेंटेशन में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

साइंटिफिक कांफ्रेंस के ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन और आरआर कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर स्थित रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के एचओडी डा. पियूष कुमार और ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी व वरिष्ठ मेडिकल फिजिसिस्ट जितेंद्र निगम ने कांफ्रेंस को सफल और ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से मरीजों के उपचार में इस्तेमाल की जा रही अत्याधुनिक तकनीकों और विधियों की जानकारी मिलती है।

इस मौके पर एसोसिएशन आफ मेडिकल फिजिसिस्ट आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई के साइंटिस्ट डा. एसडी शर्मा, एसोसिएशन आफ मेडिकल फिजिसिस्ट आफ इंडिया के नार्दन चैप्टर के अध्यक्ष और यूसीएमएस नई दिल्ली के विजिटिंग फैकल्टी डा. अजय कुमार श्रीवास्ताव,

एसोसिएशन आफ मेडिकल फिजिसिस्ट आफ इंडिया के नार्दन चैप्टर के सेक्रेटरी आरके बिस्ट, डा. अरविंद चौहान, डा. पवन कुमार, डा. आयुष गर्ग, डा. राशिका सचान, सेलिम्बरासन एनएस, नविथा एस, सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी और मेडिकल स्टूडेंट मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: 9वीं के छात्र भी ओएमआर शीट पर देंगे परीक्षा

संबंधित समाचार