हरदोई: ओवरलोडिंग के खिलाफ एसडीएम ने छेड़ा अभियान, काटे चालान
On
16.jpg)
हरदोई। ओवर लोडिंग पर सख्त हुई एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला ने रविवार को अभियान शुरू किया। जिसके चलते गन्ने से लदे दो ओवर लोड ट्रक पकड़े गए और उनका चालान किया गया। एसडीएम का कहना है कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला ने ओवर लोडिंग के खिलाफ जिले में चलाए गए अभियान के तहत रविवार को गन्ने से लदे दो ओवर लोड ट्रकों को पकड़ कर उनका चालान किया। उनकी इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम ने कहा कि इसी तरह ओवर लोडिंग के खिलाफ आगे भी अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-काकोरी बलिदान दिवस: अयोध्या में चित्रकला के माध्यम से शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि