फर्रुखाबाद : शूटआउट में हिस्ट्रीशीटर ढेर, 25 हजार का था इनामिया
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के टेड़ीकोने के पास हुई मुठभेड़, बदमाश पर दर्ज थे करीब 19 मुकदमें
अमृत विचार, फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में टेड़ीकोन के पास रविवार भोर पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी शातिर अपराधी की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से गंभीर घायल शातिर अपराधी की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दो सिपाही गोली लगने से घायल हुए हैं।
जनपद कन्नौज के थाना विशुनगढ़ के गांव प्राइमपुर पैरोल का रहने वाला देवेंद्र उर्फ पिंकू यादव करीब छह साल से फर्रुखाबाद में शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर में मकान बनाकर रह रहा था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 19 मुकदमे में दर्ज थे। रविवार सुबह कायमगंज क्षेत्र में टेड़ीकोने के पास देवेंद्र उर्फ पिंकू के होने की मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली। एसओजी, सर्विलांस और कायमगंज कोतवाली पुलिस की बदमाश की घेराबंदी करने पर मुठभेड़ हो गई।
इसमें बदमाश देवेंद्र उर्फ पिंकू यादव पुलिस की गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। उसको सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान देवेंद्र उर्फ पिंकू की मौत हो गई। एसपी अशोक कुमार मीणा ने लोहिया अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में कायमगंज कोतवाली के सिपाही राजेश और सचिन भी घायल हुए हैं। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शातिर अपराधी पर 25 हजार रुपये का इनाम था। जिसकी मुठभेड़ में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : सरकारें अमर शहीदों की कर रही हैं उपेक्षा: संपूर्णानंद