मेरठ: बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, घर के सामने ई-रिक्शा खड़ा करने का किया था विरोध

 मेरठ: बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, घर के सामने ई-रिक्शा खड़ा करने का किया था विरोध

मेरठ, अमृत विचार। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर गली नंबर 16 में शनिवार देर रात 60 वर्षीय याकूब की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी परिवार के लोगों को भी धमकी देकर भाग निकले। पु‌लिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, घर लौट रहे युवक की मौत

घर के बाहर ई-रिक्शा खड़ा करने का किया विरोध
लिसाड़ी गेट अहमद नगर गली नंबर 16 निवासी 60 वर्षीय याकूब के घर के आगे कुछ लोग ई-रिक्शा खड़ा करके सामान रख रहे थे। ई-‌रिक्शा के खड़े होने के कारण दरवाजे से परिवार के लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे। जिसका याकूब ने विरोध किया। याकूब का‌ विरोध करना आरोपियों को बुरा लगा और उन्होंने अभद्रता करनी शुरू कर दी। परिवार की महिलाएं आई तो उनसे भी गाली गलौज की गई।

लाठी डंडों से पीटकर किया लहूलुहान
परिजनों के मुताबिक आरोपियोंं ने गाली गलौज करते हुए याकूब पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिस कारण वह लहूलुहान हो गया। याकूब की चीख पुकार सुनकर परिजनों ने उसे छुड़ाने का प्रयास‌ किया। परंतु, आरोपी लगातार लाठी डंडे बरसाते रहे। मौके पर भीड़ एकत्रित होते देख आरोपी धमकी देकर भाग निकले। परिजन, घायल हालत में याकूब को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, याकूब ने दम तोड़ दिया। याकूब की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दी दबिश, मिले फरार
याकूब की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी। परंतु, वह फरार मिले। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी परिवार की महिलाओं के साथ भी गाली गलौज कर रहे थे। आरोपी दबंग है वह परिवार को भी धमकी देकर भागे है। पुलिस ने परिजनों को जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। याकूब को घायल हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां, याकूब की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें- मेरठ: ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करके ले जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़,  एक बदमाश को पैर में लगी गोली