बाराबंकी: स्कूल के लिए घर से निकला छात्र लापता, अपहरण की आशंका
.jpg)
अमृत विचार, देवा/ बाराबंकी। गुरुवार की सुबह स्कूल के लिये घर से निकला एक छात्र घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद उसका कोई पता नहीं चला छात्र के पिता नें देवा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है l परिजनों ने छात्र के अपहरण की आशंका जताई है।
देवा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे मोहनपुर निवासी खरचूलाल का पुत्र अंकेश कुमार (15) जो बिशुनपुर कस्बे के सर्वोदय इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था गुरुवार की सुबह 8:00 बजे हुआ घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन लौटकर वापस नहीं आया काफी तलाश करने के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने देवा थाने में इसकी सूचना दी इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह ने बताया के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है l छात्र की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें -PAC स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे CM योगी, बोले- शौर्य है आपकी पहचान