लखनऊ: ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

लखनऊ: ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

अमृत विचार लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश सरकार में ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा शुक्रवार की सुबह बीकेटी स्थित खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने अधिकार‍ियों से कहा क‍ि योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाया जाए। वहीं किसी भी पटल पर फाइलें लंबित न रखी जाएं।

राज्यमंत्री ने कहा है कि हर अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने कार्यालय पहुंचकर अपने कार्यों व दायित्वों का पूरी शुचिता व ईमानदारी के साथ निर्वहन करें।तथा ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी गांव-गांव, घर-घर पहुंचाई जाए और अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए।जिसके बाद राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने मनरेगा, समाज

कल्याण,एग्रीकल्चर,सांख्यिकी कार्यालयों में पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर देखा और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने तथा अभिलेखों के विधिवत रखरखाव के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी अवकाश पर जाता है तो उसका अंकन उपस्थिति पंजिका पर अनिवार्य रूप से किया जाए।समय की बर्बादी किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए।

राज्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी पूरी तत्परता से काम करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े:- लखनऊ: एलडीए के सिटी फॉरेस्ट पर लगा 'ग्रहण' अनपयोगी साबित हुई बसंतकुंज के पास चिह्नित 47 एकड़ भूमि