ट्रेनों के परिचालन के लिए निजी संचालकों की सेवाएं लेने का विचार नहीं : केंद्र सरकार
By Ashpreet
On
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि वर्तमान में भारतीय रेल में किसी भी नियमित गाड़ी के परिचालन के लिए निजी संचालकों की सेवा नहीं ली जा रही है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने यह भी बताया कि बेहतर सुविधाओं, सेवा, गति और समयपालन वाली यात्री ट्रेनों... राजधानी, शताब्दी तथा दुरंतो गाड़ियों में फ्लेक्सी फेयर योजना शुरू की गई है ताकि रेलवे के घाटे की भरपाई की जा सके, साथ ही यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके। वैष्णव ने बताया कि फिलहाल फ्लेक्सी फेयर योजना को बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है
ये भी पढ़ें : बिहार जहरीली शराब मौत मामला: SIT से जांच कराने का अनुरोध करने वाली याचिका SC में दायर