छात्राओं को स्वावलंबी-साहसी बनाएगा मिशन साहसी: पुष्पेन्द्र वाजपेई
11.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शिवदयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मिशन साहसी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेई ने कहा कि मिशन साहसी छात्राओं को स्वावलंबी और साहसी बनायेगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो छात्रों को नेतृत्व देने में भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर कराटे संघ के जिला सचिव हरिओम शर्मा, प्रधानाचार्य अवनि शुक्ल, महानगर सह मंत्री अर्पित श्रीवास्तव व महानगर संगठन मंत्री अंकित दीक्षित भी मौजूद रहे। छात्राओं को कराटे के स्टेप सिखाए और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रशिक्षित किया गया। महानगर सह मंत्री अर्पित ने बताया कि पूरे महानगर में विभिन्न इंटर कॉलेज और महाविद्यालयों में मिशन साहसी अभियान चलाया जाएगा जो 20 दिसम्बर तक चलेगा।
इसके बाद एक मेगा डेमोंस्ट्रेशन का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें सामूहिक रूप से सभी विद्यालयों के बच्चों का एक साथ कार्यक्रम होगा। इस मौके पर विभाग कार्यालय मंत्री दुर्गेश, महानगर सोशल मीडिया प्रमुख अंश जायसवाल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: यमुना एक्सप्रेस-वे पर घटाई गई वाहनों की गति सीमा, जानें वजह