सरकार बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि के बजाय ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा करना चाहती है : ओ ब्रायन
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने गुरूवार को उन मुद्दों की सूची जारी की, जिन पर विपक्षी दल संसद में चर्चा करना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार केवल ‘ग्लोबल वार्मिंग’ पर चर्चा करने की इच्छुक है।
ये भी पढ़ें:-आज का इतिहास, 15 दिसंबर: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने दुनिया को कहा अलविदा, जानिए अन्य घटनाएं
विपक्षी दलों ने बुधवार को एक बैठक की और उन मुद्दों पर रणनीति बनाई, जो वे संसद में उठाएंगे। ओ ब्रायन ने ट्वीट किया कि तृणमूल सहित सहित विपक्षी दल चाहते हैं कि संसद अब चर्चा करे : 1.संघीय ढांचे। आर्थिक अवरोध राज्य सरकारों को अस्थिर कर रह हैं। 2.पूर्वोत्तर के मुद्दे, मेघालय पर ध्यान केंद्रित करें। 3.बेरोजगारी। 4.मूल्य वृद्धि। 5.केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग। 6.चीन। उन्होंने कहा कि सरकार इन मुद्दों पर बहस से बचने के लिए ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा करना चाहती है।
ये भी पढ़ें:-महुआ के 'माचिस' वाले बयान पर सीतारमण ने किया जोरदार पलटवार, कहा- बीजेपी चुनाव में जीत हासिल कर लोगों...