कश्मीर के दूर-दराज इलाकों में हेली सेवायें शुरु, संभागीय आयुक्त जम्मू के द्वारा ट्वीट कर दी जानकारी
जम्मू । जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दूरस्थ क्षेत्रों के निवासियों की सुविधा के लिए यहां हेली सेवा शुरू की है। संभागीय आयुक्त जम्मू के कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक ट्वीट में बताया गया जम्मू-कश्मीर में सरकार की हेली सेवाएं उपलब्ध हैं।
J&K Govt recently re started heli services for Doda, Kishtwar Rajouri Poonch districts.
— Divisional Commissioner Jammu (@Divcomjammu) December 14, 2022
For booking kindly contact Directorate of Tourism Residency road Jammu. 7006146090, 9596996337. Bookings also available at concerned DC offices.@diprjk@ddnews_jammu @PIBSrinagar pic.twitter.com/AE4p4cVGmz
जारी पोस्ट के अनुसार, जम्मू से डोडा तक की यात्रा की लागत 2500 रुपये, जम्मू से किश्तवाड़ का किराया 4000 रुपये, जम्मू से राजौरी तक का किराया 2000 रुपये, जम्मू से पुंछ की लागत 4000 रुपये, किश्तवाड़ से नवापाची तक का किराया 1500 रुपये, किश्तवाड़ से साउंडर तक की लागत 1000 रुपये और किश्तवाड़ से इंशान का किराया 2000 रुपये है।
जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने कहा कि यह हेली सेवा दूर दराज के क्षेत्रों के लिए गृह मंत्रालय की एक रियायती योजना है। इस सेवा से दूर दराज के क्षेत्रों की जनता को काफी हद तक लाभ होगा।
ये भी पढ़ें : सर्वदलीय बैठक बुलाएं नीतीश कुमार, बिहार में शराबबंदी नीति पर पुनर्विचार करें: गिरिराज सिंह