बरेली: सीआईबी मुरादाबाद टीम का ट्रेन में छापा, दो अवैध वेंडर पकड़े
बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों के अंदर अवैध वेंडरिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) व सीआईबी ओर से अवैध रूप से यात्रियों को ट्रेनों के अंदर खाने-पीने का सामान बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुरादाबाद सीआईबी की टीम ने अवध असम एक्सप्रेस में छापेमारी की। दो अवैध वेंडरों को पकड़कर बरेली जंक्शन आरपीएफ के हवाले कर दिया। दोनों खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: महिला को नशा देकर बनाए संबंध, अब शादी से किया इनकार
सीआईबी मुरादाबाद उपनिरीक्षक लव कुश कुमार के नेतृत्व में टीम 15910 अवध असम एक्सप्रेस में चढ़ी। मुरादाबाद व रामपुर के बीच ट्रेन के कोच संख्या एस-2 व एस-4 के बीच चेकिंग की तो वेंडरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। टीम ने विकास राठौर निवासी मोहल्ला परा थाना फरीदपुर व गौरव कुमार निवासी ग्राम गुलेली आंवला को दबोच लिया।
दोनों वेंडरों से टीम ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे ट्रेन में यात्रियों को खाने-पीने का सामान बेचने के लिए रामपुर से चढ़े थे। अवैध वेंडरिंग में कई बार पकड़े जा चुके हैं। दोनों से ट्रेन में खाने पीने का सामान बेचने के लिए वैध प्रमाण पत्र मांगे गए तो नहीं दिखा पाए। टीम दोनों आरोपियों को जंक्शन आरपीएफ पोस्ट पर ले आई। जहां दोनों अवैध वेंडरों पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: गोला के कातिल घूम रहे खुलेआम, SSP से मिला पीड़ित परिवार