अयोध्या: जब खंडहर में तब्दील आवास, अफसर व कर्मचारी कैसे करें निवास

अयोध्या: जब खंडहर में तब्दील आवास, अफसर व कर्मचारी कैसे करें निवास

अमृत विचार, तारून, अयोध्या। ब्लाक मुख्यालय पर यहां खण्ड  विकास अधिकारी सहित ब्लॉक कर्मचारियों के लिये बने एक दर्जन आवासीय भवन खंडहर में तब्दील हो गए हैं। ऐसे में शासन की ओर से तैनाती स्थल पर निवास का आदेश बेमानी बन कर रह गया है।

तारुन ब्लॉक कार्यालय की स्थापना के साथ कर्मचारियों के रहने के लिये बीडीओ आवास के अलावा एक दर्जन अन्य आवासीय भवन परिसर में बनाये गये थे। जिसमें कर्मचारी करीब एक दशक पहले रात निवास भी करते थे। धीरे-धीरे यह आवासीय भवन खंडहर में तब्दील हो गए जिसके कारण अफसरों और कर्मचारियों ने रहना छोड़ दिया। अब हाल यह है कि खंडहर में परिवर्तित आवासीय भवनों के सामानों पर चोरों की नजर है।

इन आवासीय भवनों में लगे खिड़की ,दरवाजे, हैंडपंप, लोहे की सरिया आदि लाखों रुपये के समान चोर पार कर गए हैं। इस बारे में खंड विकास अधिकारी अनीश मणि पांडे ने बताया कि जर्जर हुए आवासों को गिरा कर नया आवास बनवाने के लिए प्रशासन से पत्राचार किया गया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नहीं मिल रही है पर्ची, खेतों में सूख रही हैं गन्ने की पेड़ी