कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल ने संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद पर 13 दिसंबर, 2001 के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूरा देश उनका सदा ऋणी रहेगा।
ये भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा हम उनकी सेवा, बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे
खरगे ने ट्वीट किया कि उन जवानों की बहादुरी को हमारा नमन है जिन्होंने संसद हमले के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके परिवारों के साथ हमारी संवेदना और प्रार्थना है। यह राष्ट्र उनके अदम्य साहस का ऋणी है। हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं।
Our salutations to the brave personnel who made their supreme sacrifice facing terrorists when Parliament was attacked, on this day in 2001.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 13, 2022
Our thoughts and prayers are always with their families.
Nation is indebted to their indomitable courage. We stand united against terror. pic.twitter.com/ir3qkRF2gg
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 2001 में आज के दिन संसद पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के दौरान भारत के सम्मान की रक्षा के लिए शहादत देने वाले देश के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पूरा देश उनके इस बलिदान का ऋणी है, जो हमें देश की सेवा में सर्वस्व समर्पित करने के लिए प्रेरित करता हैं।
गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था। इस हमले में आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कर्मी और संसद के दो कर्मी शहीद हुए थे। एक कर्मचारी और एक फोटो पत्रकार की भी हमले में मौत हो गई थी।