रामपुर: चीनी मांझे से स्वास्थ्य कर्मी की कटी गर्दन, लगे 14 टांके

रामपुर: चीनी मांझे से स्वास्थ्य कर्मी की कटी गर्दन, लगे 14 टांके

अमृत विचार, रामपुर। चीनी मांझे पर प्रतिबंध लगने के बाद भी मांझे की खरीद फरोख्त कम नहीं रही है। जिसके कारण लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, कई तो मौत के मुंह में समा चुके हैं। लेकिन प्रशासनिक अफसरों द्वारा इस पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है।

ऐसा ही एक मामला थाना गंज क्षेत्र का सामने आया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात कर्मचारी की चीनी मांझे से गर्दन कट गई है। जिससे वह लहूलुहान हो गए पूरे कपड़े खून से तर बितर हो गए। किसी प्रकार वह पहाड़ी गेट तक आए।

स्थानीय लोगों ने ई रिक्शा में बैठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। राधा रोड वाल्मीकि कालोनी निवासी रघुराज पुत्र शिवचरण जोकि कोयला कोयली में पीएचसी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के पद पर तैनात है।

जोकि रोजमर्रा की तरह वह ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे कि इसी बीच बमनपुरी स्टेडियम के पास उनकी गर्दन में चीनी मांझा गिरा, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गए। पूरे कपड़े खून से तर बितर हो गए। किसी प्रकार उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उनको चिकित्सकों ने 14 टांके लगाए। समाचार लिखे जाने तक इमरजेंसी वार्ड में उपचार कराया जा रहा था। 

ताजा समाचार

Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार
Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
Eid Ul Fitr 2024: राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद की पूर्व संध्या पर दी बधाई, कहा- भाईचारे, सहयोग और करुणा की भावना को मजबूत करता है त्योहार
Kanpur: नवरात्र के पहले दिन सक्रिय रहे चोर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी समेत दो के गले से चेन पार, कई लोगों के पर्स व मोबाइल गायब
शाहजहांपुर : ट्रेन में आग लगने की अफवाह से यात्रियों में मची भगदड़
बाराबंकी: थार सवार बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, जानें पूरा मामला