बरेली: मुख्य अभियंता कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी
बरेली, अमृत विचार। शराब पीकर काम करने के आरोप में धौराटांडा उपकेंद्र पर तैनात दो संविदा कर्मचारियों की अधीक्षण अभियंता ने सेवा समाप्त कर दी थी। जिसके बाद अब सोमवार को एक संविदा कर्मचारी ने खुद को निर्दोष बताते हुए बहाल करने की मांग को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: रात में विभाग का झटका, 16 बिजली चोर पकड़े
धौराटांडा उपकेंद्र पर पिछले माह सब स्टेशन पर रात को ड्यूटी पर तैनात दो संविदा कर्मियों ने शराब पी और फिर बिजली सप्लाई बंद करके बाहर घूमने चले गए थे। जब काफी देर तक बिजली नहीं आई तो लोग उपकेंद्र पर मामला पता करने पहुंचे। सब स्टेशन पर कोई भी कर्मी नहीं मिला तो लोगों तलाशते हुए दोनों संविदा कर्मियों तक पहुंच गए थे। जब लोगों ने उपकेंद्र में जाकर देखा तो बिजली सप्लाई चालू थी मगर शटडाउन करके बंद की गई थी। इसको लेकर लोगों की संविदा कर्मियों से काफी कहासुनी हुई जिसका वीडियो वायरल हो गया था।
विद्युत उपकेंद्र धौराटांडा में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी अजय नारायण शर्मा और कृष्ण मुरारी ने शराब के नशे की हालत में बिजली आपूर्ति बाधित के मामले में सेवाएं ओरियन सिक्योरिटी सर्विस ने समाप्त कर दी थी। अब सोमवार को संविदा कर्मचारी अजय नारायण शर्मा मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा के कार्यालय में खुद को निर्दोष बताते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गया है। उसका कहना है कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और सांसद संतोष गंगवार के आवास पर भूख हड़ताल पर बैठेगा। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि संविदा कर्मचारी जांच में दोषी हैं। इसलिए उनकी सेवा समाप्त की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: श्मशान भूमि और सुभाषनगर पुलिया के अंडरपास को लेकर कैंट विधायक ने की चर्चा