बरेली: रात में विभाग का झटका, 16 बिजली चोर पकड़े

बरेली: रात में विभाग का झटका, 16 बिजली चोर पकड़े

बरेली, अमृत विचार। बिजली अधिकारियों का कार्य बहिष्कार समाप्त होने के बाद अब बकाया बिल वसूली के साथ ही बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान शुरु कर दिया है। रविवार की रात करीब 9:30 बजे किला क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान 16 घरों में उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए मिले। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: श्मशान भूमि और सुभाषनगर पुलिया के अंडरपास को लेकर कैंट विधायक ने की चर्चा

पिछले दिनों अपनी मांगो को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कार्य बहिष्कार पर चले गए थे। ऐसे में बकाया बिल वसूली अभियान से लेकर अन्य काम भी पूरी तरह से ठप हो गए थे। मगर अब कार्य बहिष्कार बंद होने के बाद अधिकारी फिर से बिजली चोरी पकड़ने के अभियान में लग गए हैं।

रविवार की रात अधिशासी अभियंता सतेंद्र चौहान की मौजूदगी में किला उपकेंद्र के गुलाबनगर और पंजाबपुरा में विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी जसीम अख्तर ने बताया कि अभियान के दौरान 16 घरों में लोग बिजली चोरी कर रहे थे। इसमे कई उपभोक्ताओं के घर पर गीजर और हीटर भी चोरी की बिजली से चलाए जा रहे थे। बिजली चोरी करने वाले 16 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नहीं मान रहे व्यापारी, कुतुबखाना पुल निर्माण में बाधा बन रहा अतिक्रमण