लखनऊ: GST अभियान से नाराज व्यापारियों की राज्यकर आयुक्त से मुलाकात, छापों पर लगी अनिश्चितकालीन रोक

लखनऊ: GST अभियान से नाराज व्यापारियों की राज्यकर आयुक्त से मुलाकात, छापों पर लगी अनिश्चितकालीन रोक

अमृत विचार लखनऊ।  यूपी में बीते कई दिनों से जीएसटी चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से व्यापारियों में काफी आक्रोश है। राष्ट्रीय लोकदल के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल की अगुवाई में आज 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस. को ज्ञापन सौंपकर छापेमारी रोकने की मांग की है। इसके अलावा प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय युवा लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव अम्बुज पटेल, प्रदेश प्रवक्ता वेद प्रकाश शास्त्री  और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ व्यापारी नेता रामबाबू रस्तोगी भी शामिल रहे। बताया जा रहा है जीएसटी विभाग की 248 टीमें प्रदेश के 71 जिलों में छापेमारी कर रही थीं। जिससे प्रदेश भर का व्यापारी आक्रोशित है, लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जनपदों में व्यापारी धरना-प्रदर्शन और दुकानों को बन्दकर अपनी नाराजगी जता रहा है। 

 

रोहित अग्रवाल बताया कि 40 लाख के टर्नओवर वाले व्यापारियों को सेल्फ रजिस्ट्रेशन की अनुमति के साथ खुद ही कर निर्धारण की व्यवस्था दी गयी है लेकिन नियमों की अनदेखी करके इन व्यापारियों के माल को सीज कर दिया जा रहा है, जिससे व्यापारियों में भय व्याप्त हो गया है  उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह दावा किया जा रहा है, कि व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए अच्छे नियम एवं अधिक मजबूत सुरक्षा अधिकार हैं,  दूसरी ओर अपने ही व्यापारियों के यहां छापेमारी करके भयभीत किया जा रहा है, यह निवेशकों के लिए शुभ संकेत नहीं है।


बता दें कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारने की कार्रवाई रविवार को भी जारी रही। वहीं आज राज्यकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी गई गई। दरअसल, यह निर्णय व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए लिया गया है। राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस. के निर्देश पर जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान चल रहा था। इस अभियान के छठे दिन यानि रविवार को भी सभी 71 जिलों में कई कारोबारियों के यहां छापा पड़ा और उनके लेनदेन की जांच की गई। 

ये भी पढ़े:- लखनऊ: बिना चले कबाड़ हो गए वाटर सोलर हीटर, सृष्टि अपार्टमेंट में हुई बड़ी लापरवाही