बाराबंकी : ओवरटेक करते समय रोडवेज बस से टकराई डीसीएम, 13 घायल

बाराबंकी : ओवरटेक करते समय रोडवेज बस से टकराई डीसीएम, 13 घायल

अमृत विचार, बाराबंकी। नगर कोतवाली अंतर्गत निशांत कॉलेज के सामने रविवार बीती रात ओवरटेक करने के चक्कर में एक डीसीएम रोडवेज बस से टकरा गई। इस दुर्घटना में करीब 13 यात्रियों घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत निशांत कालेज के सामने अयोध्या की तरफ से आगे-पीछे उत्तर प्रदेश परिवहन की बस व डीसीएम आ रही थी। दोनो गाडियां एक-दूसरे को ओवरटेक करने में आपस में टकरा गयी ।

सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। सड़क दुर्घटना से बस में बैठे यात्रियों में से 12-13 यात्रियों को चोटें आई । 

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दोनो वाहनों को कब्जे में लिया गया । इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरु हो गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस का कहना है कि आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : लग्जरी कार से छह किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार