बरेली: सर्दी में पालक और बैगन का निकला दम, अचानक गिरे दाम

बरेली, अमृत विचार। सर्दी के मौसम में पालक और बैगन का दम निकल गया है। अचानक दाम गिरने से बिक्री भी कम हो गई है। डेलापीर मंडी में थोक में चार से पांच रुपये किलो बैगन व पालक बिक रही है, जबकि कटहल और हरी मटर के दाम नीचे नहीं आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: देव बने मिस्टर और श्रुति बनीं मिस फ्रेशर
सर्दी के साथ कई हरी सब्जियों के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। पहले आसमान छूती कीमतों के कारण आम आदमी सब्जियां खरीदने में हिचकता था, लेकिन अब सब्जियां किचन में लौट रही हैं। पिछले एक महीने में तेज सप्लाई के चलते मंडी के साथ ही फुटकर बाजार में भी सब्जियों के दामों में गिरावट आई है।
मटर व धनिया के दाम में तो जमीन आसमान का अंतर दिख रहा है। इसके अलावा पालक और बैगन के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है। स्थानीय स्तर पर सब्जियों की भरमार से दाम कम हुए। सब्जी विक्रेता मुन्नू ने बताया कि इन दिनों बाजार में कई सब्जियों के दामों में गिरावट आई है। दरअसल, स्थानीय स्तर पर सब्जियों की मंडी में भरपूर आवक है। पहले सब्जियां पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही थीं। लोकल सब्जियां बाजार में नहीं आ रही थीं, लेकिन अब सब्जियां आनी शुरू हो गई हैं। इससे सब्जियों के दामों में कमी आई है।
सब्जी थोक फुटकर
आलू 12-14 20
टमाटर 15 25-30
फूल गोभी 20 30
कटहल 30 40
पालक 4 10-15
मूली 10 15-20
मटर 22 - 23 30
बैंगन 3 8-10
नोट : सभी दाम किलोग्राम में हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: जीएम के दौरे से पहले जंक्शन पर चलाया चेकिंग अभियान