बरेली: जीएम के दौरे से पहले जंक्शन पर चलाया चेकिंग अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल सोमवार की दोपहर बरेली जंक्शन का निरीक्षण करेंगे। उनके साथ अधिकारियों की पूरी टीम आएगी। यह टीम कॉमर्शियल से लेकर ट्रेनों के परिचालन तक की व्यवस्था का निरीक्षण करेगी। जीएम के निरीक्षण को लेकर पिछले एक महीने से तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर मंडल में रेलवे कर्मचारियों ने किया अधिवेशन

मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को आए थे। उन्होंने बरेली में 1 घंटे तक निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों से जीएम के आने से पहले पूरे स्टेशन को चमकाने के लिए कहा था। उसके बाद से ही लगातार काम हो रहा है। इस बीच आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा के मद्देनजर रविवार को जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया। 

महाप्रबंधक आशुतोष गंगल पहले शाहजहांपुर सेक्शन का निरीक्षण करेंगे। वापसी में कैंट स्टेशन पर दोपहर 12 बजे आएंगे। यहां पर वह मालगोदाम, कालोनी आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे जंक्शन पर रेलवे अस्पताल वाशिंग लाइन का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वह रवाना हो जाएंगे। रेलवे की तरफ से निरीक्षण को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कर्मचारियों ने ही चोरी कर बेच दिया कीमती सामान

 

 

संबंधित समाचार