संभल: नोटिस चस्पा करने गई पुलिस दूसरे घर में घुसी, हंगामा

फजीहत होने की अशंका के चलते चुपचाप खिसकी पुलिस टीम, मामले को लेकर लोगों में रोष, उच्चाधिकारियों से करेंगे शिकायत

संभल: नोटिस चस्पा करने गई पुलिस दूसरे घर में घुसी, हंगामा

मोहल्ला रामनवमी में नोटिस चस्पा करने जाती पुलिस।

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। नगर के सीता आश्रम चौकी पुलिस को रविवार देर शाम कोर्ट से फरार आरोपी के घर नोटिस चस्पा करना महंगा पड़ गया। पुलिस गलती से किसी अन्य घर में घुस गई। यह देख परिजनों ने हंगामा कर दिया। फजीहत होने की अशंका के चलते पुलिस चुपचाप मौके से खिसक गई। मामले को लेकर लोगों में पुलिस के प्रति रोष व्यक्त है।
  
नगर के रामनौमी निवासी आयुष के तारीख पर न पहुंचने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ नोटिस चस्पा करने (82 की कार्रवाई) के आदेश दिए। पुलिस साथ आरोपी के घर नोटिस चस्पा करने के लिए पहुंची, लेकिन गलती से सीता रोड स्थित पीयूष कुमार पुत्र गिरिश बाबू के घर में घुस गयी। उस समय पीयूष घर पर नहीं थे, उनकी पत्नी अकेली थीं।

 अचानक घर में भारी पुलिस बल देख पीयूष की पत्नी घबरा गयीं। सूचना पर पीयूष भी आ गए और पुलिस टीम से घर आने की जानकारी ली। पुलिस को पता चला कि वह किसी अन्य के घर में घुस आए हैं, तभी पीयूष ने हंगमा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख मौके पर भीड़ जुटने लगी। गलत घर में घुसने के बाद होने वाली फजीहत से बचने के लिए पुलिस टीम चुपचाप मौके से खिसक गयी। लोगों ने बिना जानकारी किए घर में घुसने पर रोष व्यक्त किया। 

साथ ही इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है। पीयूष के घर के बाद तलाश करते हुए पुलिस सही युवक के घर पहुंची और उसके घर पर नोटिस चस्पा किया। चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को नगर निवासी आयुष के घर जाना था, वह गलती से पीयूष के घर चली गई।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर : 'दर्द का चांद ढलता रहा रात भर, सिसकियां कोई भरता रहा रात भर'

ताजा समाचार

संभल: अर्टिगा कार ने बाइक को रौंदा, शराब दुकान के सेल्समैन की मौत
Chaitra Navratri 2025: माता की मूर्ति नहीं बल्कि शक्तिश्रीयंत्र की होती है पूजा, नवरात्री पर होता हैं आयोजन 
Shivani Murder Case : पत्नी की हत्या कर तीन दिन तक शव के साथ रहा सोता रहा पति, तीन साल पहले की थी लव-मैरिज
Unnao: सदियों से भक्तों के कष्ट हरती आ रही हैं शुक्लागंज की दुर्गा माता, मंदिर में लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता
रामपुर: चोरों ने दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल पर हाथ किया साफ, सीसीटीवी में हुए कैद
Kanpur: पक्षियों का अवैध कारोबार पकड़ा, भीड़ के हंगामे का फायदा उठाकर आरोपी भागा, जानिए पूरा मामला