मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर सुनी लोगों की फरियाद, अधिकारियों को दिये यह निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर सुनी लोगों की फरियाद, अधिकारियों को दिये यह निर्देश

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी के गोरखपुर दौरे के आज तीसरे दिन गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। जहां उन्होंने दूरदराज से फरियादी लेकर आए लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान सीएम योगी ने एक-एक कर फरियादियों की फरियाद सुनी और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले के तत्काल निस्तारण के आदेश दिए। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद और इलाज के मामले आए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी जब भी अपने गृह जनपद गोरखपुर आते हैं, तो जनता दरबार जरूर लगाते हैं। मुख्यमंत्री के साथ कमिश्नर गोरखपुर, एडीजी, डीआईजी, जिलाधिकारी गोरखपुर , एसएसपी ,सहित प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। 

 रविवार की सुबह हमेशा की तरह तड़के अपने आवास से निकलने के बाद सीएम योगी ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री