नागपुर में PM मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने शहर के अजनी में सरकारी रखरखाव डिपो (लोकोमोटिव रखरखाव डिपो) और नागपुर-इटारसी तीसरी लाइन परियोजना के कोहली-नरखेड खंड को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं को क्रमश: करीब 110 करोड़ रुपये और करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।
नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर (महाराष्ट्र) को बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से जोड़ने वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को रविवार सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोदी ने ट्रेन को नागपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला भी रखी। इनके पुनर्विकास पर क्रमश: लगभग 590 करोड़ रुपए और 360 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
ये भी पढ़ें:-एकजुट होकर काम करें, आलाकमान तय करेगा मुख्यमंत्री और मंत्री: खड़गे
प्रधानमंत्री ने शहर के अजनी में सरकारी रखरखाव डिपो (लोकोमोटिव रखरखाव डिपो) और नागपुर-इटारसी तीसरी लाइन परियोजना के कोहली-नरखेड खंड को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं को क्रमश: करीब 110 करोड़ रुपये और करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।
On board the Nagpur Metro, PM @narendramodi interacted with students, those from the start up sector and citizens from other walks of life. pic.twitter.com/abvugNUxoC
— PMO India (@PMOIndia) December 11, 2022
स्थानीय प्रशासन की ओर से साझा संभावित यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री रविवार सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली से नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचें और फिर शहर के रेलवे स्टेशन गए, जहां वह नागपुर एवं बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम के अनुसार, मोदी गोवा रवाना होने से पहले दिन में शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
मोदी ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रो ट्रेन की सवारी का लुत्फ भी उठाया। मोदी ने शहर में मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री ने जीरो माइल फ्रीडम पार्क और खापरी स्टेशन के बीच मेट्रो रेल की सवारी की। उन्होंने ट्रेन में सवार होने से पहले जीरो माइल स्टेशन पर परियोजना पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में मोदी के दौरे के मद्देनजर लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनाती की गई।। उन्होंने कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया दल, दंगा नियंत्रण पुलिस और होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में इन पुलिसकर्मियों की सहायता करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अकेले एम्स परिसर में करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
ये भी पढ़ें:-‘आप’ के पार्षदों को लुभाने और धमकाने का प्रयास कर रही भाजपा, संजय सिंह ने लगाया आरोप