बरेली: कोहाड़ापीर में सेनेटरी गोदाम पर छापा, 40 लाख का माल जब्त

बरेली: कोहाड़ापीर में सेनेटरी गोदाम पर छापा, 40 लाख का माल जब्त

बरेली, अमृत विचार। जीएसटी टीम ने शनिवार को कोहाड़ापीर क्षेत्र की नई बस्ती में सेनेटरी व्यापारी के गोदाम पर छापेमारी कर अनियमितताएं पकड़ीं। व्यापारी बिना बिल के माल लाए थे और सरकार को टैक्स दिए बिना व्यापार कर रहे थे। बिल नहीं दिखा पाने की वजह से टीम ने सेनेटरी गोदाम से करीब 40 लाख रुपये का माल जब्त कर लिया। टीम के पहुंचने पर व्यापारियों में खलबली मच गई। 

ये भी पढ़ें- बरेली: 15 दिसंबर को होंगे पीएचडी के इंटरव्यू, वेबसाइट पर दिशा-निर्देश हुए जारी

वे एकाएक दुकानों के शटर गिराने लगे, लेकिन टीम अपनी कार्रवाई करती रही। बड़ी संख्या में क्षेत्र की दुकानें बंद कर दबाव बनाने का काम किया, लेकिन माल जब्ती की बात सुनने पर व्यापारी शांत हो गए। एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन विष्णु दत्त शुक्ला ने कहा कि भारत ट्रेडर्स के गोदाम से बिना बिल के माल बेचा जा रहा था। व्यापारी मौके पर कोई बिल नहीं दिखा पाए। इसपर माल जब्त किया है। यदि वह कार्यालय आकर बिल दिखा देंगे तो माल छोड़ दिया जाएगा। बिल नहीं होने पर जुर्माने के साथ टैक्स वसूला जाएगा।

दोपहर करीब 1:30 जीएसटी टीम कोहाड़ापीर में भारत ट्रेडर्स के इकबाल सेनेटरी की दुकान पर पहुंची । वहां दुकान बंद थी। इस पर टीम ने पड़ोस के दुकानदार से बैठने की अनुमति ली। टीम के सदस्य वहां बैठ गए। बाजार में जीएसटी टीम के छापे की खबर फैल गई। व्यापारी दुकान बंद कर मौके पर एकत्र होने लगे। कुछ देर बाद जीएसटी की दूसरी टीम नई बस्ती में सूरजभान स्कूल के पास भारत ट्रेडर्स के गोदाम पर पहुंची। 

भारत ट्रेडर्स की दो दुकानें कोहाड़ापीर में हैं, लेकिन ये दुकानें बंद रहती हैं और व्यापारी गोदाम से ही कारोबार करते हैं। टीम ने यहां जांच शुरू की तो यहां भी व्यापारी एकत्र होने लगे और टीम के कार्य में बाधा बनने लगे। अफसरों ने अपना काम जारी रखा। अभिलेख तलब किए और उनकी जांच की तो यहां बड़ी कर चोरी सामने आई। भारत ट्रेडर्स में पानी की टोटी, पाइप आदि सेनेटरी का बड़ा कारोबार होता है, लेकिन टैक्स देने में व्यापारी बहुत पीछे हैं। जीएसटी टीम ने इकबाल की दुकान से 40 लाख का माल जब्त किया है। इसके साथ कागजात भी कब्जे में लिए हैं।

जिसके खिलाफ शिकायत, उसी की जांच करें अधिकारी
कोहाड़ापीर के व्यापारी अमित खानेजा का कहना है कि जिस व्यापारी के खिलाफ शिकायत है, उसे कार्यालय में बुलाकर जवाब तलब करें। इस तरह बाजार में दहशत का माहौल न फैलाएं। नदीम शम्सी दीपक अग्रवाल, गगन पाहवा, मानव बंसल, लकी सरपाल, दीपक अरोड़ा, विशाल खुराना, आशीष कुदेशिया, आदि मौजूद रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला व महानगर की संयुक्त रूप से बैठक हुई।

 इसमें प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने जीएसटी टीम द्वारा की जा रही छापेमारी का विरोध किया। सुधीश पांडेय, अंकित शुक्ला, अंकित माहेश्वरी, प्रदीप पुष्कर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, अरुण खुराना, राजू उपाध्याय, हिमांशु सक्सेना, शिल्पी दीक्षित, आरती गुप्ता, दिनेश सोलंकी, नरेश कश्यप, पंकज कपूर, संतोष पटेल, सौरभ कुर्मी आदि मौजूद रहे।

फतेहगंज के व्यापारी सांसद संतोष गंगवार से मिले
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी व्यापार मंडल ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार से मिलकर जीएसटी अधिकारियों की छापेमारी का विरोध जताया है। उन्होंने छापे से पांच दिनों से बाजार बंद होने से कारोबार पर असर पड़ने की बात कही है। व्यापारियों ने मांग कि कि जो लोग जीएसटी रजिस्ट्रेशन के साथ समय समय पर कर दे रहे हैं, उनका उत्पीड़न न किया जाए।

पूर्व मंत्री ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि व्यापारी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नरेश ऐरन, सत्यप्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, वेद सिंघल, कैलाश अग्रवाल, सुचित अग्रवाल, अंशु रस्तोगी, सौरभ गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, शुभम अग्रवाल, राहुल गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल, सुनील रस्तोगी आदि रहे।

ये भी पढ़ें- मंडल रेल प्रबंधक ने बरेली जंक्शन का किया निरीक्षण