बरेली: जेपीएम में मानवाधिकार दिवस पर छात्रों ने निकाली रैली
बरेली, अमृत विचार। जेपीएम कॉलेज में मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत संस्थान के एमडी आर्किटेक्ट वैभव पटेल व निदेशक डा. मनोज कांडपाल ने हरी झंडी दिखाकर की। बैनर प्रतियोगिता में शिवानी पहले स्थान पर रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक ने मानवाधिकारी के इतिहास और इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
ये भी पढ़ें- बरेली: आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में बरेली मंडल प्रदेश में अव्वल
संस्थान के एमडी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मानव अधिकारों में मुख्य रूप से जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से मुक्ति का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार तथा काम एवं शिक्षा का अधिकार आदि शामिल है। लोगों को इन अधिकारों से वंचित करना मानवता को चुनौती देने जैसा है। कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालन कोऑर्डिनेटर बृजमोहन कोटनाला ने किया। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर अंकुर टंडन सहित शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- मंडल रेल प्रबंधक ने बरेली जंक्शन का किया निरीक्षण