महाराष्ट्र: बीएमएस केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ निकालेगा 28 दिसंबर को 'महा मोर्चा'

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की विदर्भ प्रदेश इकाई केंद्र की निजीकरण की नीति और अन्य श्रम मुद्दों पर यहां 28 दिसंबर को विधान भवन तक विरोध मार्च निकालेगी। यह विरोध मार्च महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आयोजित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - ‘आप’ और भाजपा ने एक-दूसरे पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप
बीएमएस की विदर्भ प्रदेश इकाई ने दावा किया है कि महा मोर्चा में 20,000 कार्यकर्ता शामिल होंगे। बीएमएस के प्रचार प्रमुख सुरेश चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विदर्भ प्रदेश की अध्यक्ष शिल्पा देशपांडे, महासचिव गजानन गटलेवार और अन्य लोगों की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक उद्यमों का बड़े पैमाने पर निजीकरण किया जा रहा है और ठेका श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - ISRO ने किया ट्राईसोनिक विंड टनल का सफल ब्लो डाउन परीक्षण