'दलाल, गोबर, कीचड़, पत्तलचट्टे, चप्पलचट्टे', चुनावी बयार में सपा की मीडिया सेल ने अपनाए ये हथकंडे

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में लोकसभा और विधानसभा के उप-चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। खतौली विधानसभा उप-चुनाव 2022 में रालोद के मदन भैया, रामपुर विधानसभा उप-चुनाव 2022 में बीजेपी के आकाश सक्सेना और मैनपुरी लोकसभा उप-चुनाव 2022 से डिंपल यादव ने जीत हासिल की। समाजवादी पार्टी का इस चुनाव में प्रदर्शन अच्छा रहा ऐसे में सपा पूरे जोश में हैं। इस जोश में सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विरोधियों को लेकर कई ट्वीट किए गए। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीजेपी नेताओं को दलाल, पत्तलचट्टे लिखा गया।
जिस जिस भाजपा नेता/पत्तलकार को अपनी पोल पट्टी खुलवानी हो ,अपनी दलाली और भ्रष्टाचार उजागर करवाना हो ,जलील होना हो ,
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 9, 2022
कृपया यहां 24 घंटे मुफ्त में सेवाएं प्राप्त कर सकता है ,सबकी कुंडली यहां पर खुलेआम बांची जाती है ,
एक एक करके आओ ,सबको मिलेगा ,कोई खाली हाथ नहीं जायेगा !
वैसे @rakeshbjpup तुम तो जूतम पैजार वाली पार्टी के दलाल हो ,नेता तो खैर किसी एंगल से नहीं हो ,
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 9, 2022
2017 में 16 लाख की UPRNN की दलाली खाए दलाल भी आज टर्र टर्र कर रहे ?
तुम्हें किसलिए भाजपा ने धकियाया था ये बताओ ? दलाली की वजह से ही तो ? जब सारी दलाली अकेले खाओगे तो धकियाए ही जाओगे ! pic.twitter.com/jvwbh6EVPR
तुम तो सपरिवार आसाराम ,राम रहीम और चिन्मयानंद के आश्रम आशीर्वाद/जपनाम प्राप्त करने जाते होंगे ?
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 9, 2022
वैसे सुना है सुनील बंसल ने तुम्हें अखबार छांटने की नौकरी पर रखा था ,बाद में तुमने अपनी लपलपाती जीभ से नैन मटकाते हुए उसके जूते/सैंडल साफ करने शुरू कर दिए और प्रवक्ता बन बैठे ? https://t.co/5wVYGHQEJe
जब तेरा आका गोरखपुर उपचुनाव हारा था तब तू कहां था @rakeshbjpup ?
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 9, 2022
किस गुफा में सपरिवार आशीर्वाद प्राप्त कर रहा था तू ?
या आसाराम के यहां तुझे सपरिवार आशीर्वाद आसाराम स्टाइल में मिल रहा था ?
आसाराम ,चिन्मयानंद और राम रहीम तो तेरे प्रातः स्मरणीय और रात्रि स्वप्नीय महापुरुष हैं ना ?
भाजपा दफ्तर की जूठन चाटने वाले दो पैसे के पत्तलकार जो इस @rakeshbjpup के हिमायती और भाषाई मर्यादा के प्रोजेक्टेड प्रवचन दे रहे उनसे निवेदन है कि बेहतर भाषा का प्रवचन भाजपाइयों और भाजपाई ट्रॉलर्स को दें ,
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 9, 2022
वरना उनकी दलाली और सांठगांठ की पोलपट्टी भी यहीं सार्वजनिक रूप से खुलेगी ! https://t.co/EV5npsr2MT
सुन तोतले @SubratPathak12
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 9, 2022
आज तुझे नाली से गेंद निकालने भेजा गया है ?
तेरे जैसों को स्क्रिप्ट दी जाती है क्या भाजपा दफ्तर से ?
क्या तू श्री अखिलेश यादव जी पर निजी और अनर्गल बयानबाजी करके सस्ती लोकप्रियता बटोरना चाहता है या ये तेरे दल की हार की खीझ तुझसे निकलवाई जा रही गर्दभराज ?
सुनो नैनमटक्के @rakeshbjpup
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 8, 2022
तुम्हें और तुम जैसे घटिया भाजपाइयों को अभी तक सिर्फ बैंकॉक ,GB रोड और सोनागाछी तथा राम रहीम की गुफा की सैर कराई है ,
आगे से अनर्गल टिप्पणी करोगे तो तुम्हें पूरे विश्व की सैर कराएंगे ,आज से फिर से गिनती शुरू ,अगली बार फिर सपरिवार माकूल जवाब मिलेगा ! https://t.co/8fI9sh5xHn
इन्हें इन्हीं की भाषा में हर प्लेटफॉर्म पर पूरी फॉर्म में समझाएंगे ,
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 8, 2022
तब तक देखते रहिए सबसे तेज 👉 @MediaCellSP https://t.co/gCGIyyUAfb
ओ नैनमटक्के और राम रहीम की गुफा के आशिर्वाद फलस्वरूप उत्पन्न हुए , @rakeshbjpup
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 8, 2022
जल्द ही तुम्हारी भी दलाली बंद होगी ,तुम अपने लिए दिल्ली की GB रोड और कोलकाता के सोनागाछी में अपना नया ठिकाना ढूंढो ,वहीं तुम्हें राम रहीम की गुफा व चिन्मयानंद से उत्पन्न अपने अन्य परिजन भी मिलेंगे ! https://t.co/T6rhZvqsKn
सुन @manishBJPUP ये ज्ञान अपने उन आकाओं को देना जो पिछले 10 वर्ष से भाषाई मर्यादा भूलकर सत्तामद में विपक्ष पर अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं ,
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 8, 2022
जिस दिन सत्ता परिवर्तन हुआ उस दिन जनता तुम भाजपाइयों को जूतों से पीटेगी ,भाजपा का नामलेवा कोई नहीं रहेगा ,अहंकार का हश्र आज सामने है! https://t.co/Uh8iSz7MBZ
सुन रे श्रीकांत शर्मा के पूर्व दलाल और चप्पल चट्टे
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 8, 2022
जनता ने आज अपना जनमत देकर तुम भाजपाइयों और बिकाऊ दलाल पत्तलकारों को अपना तमाचा नहीं बल्कि जोरदार "चट्ठा" मारा है ,
तमाचे से ज्यादा करारा "चट्ठा" होता है जो अक्सर तुम बचपने में गली मुहल्ले में खाए होंगे ! https://t.co/3K2cS05bLK
फिर से कह रहा हूं @kpmaurya1 के 4 दलाल @rakeshbjpup @manishBJPUP @navinbjpupmedia @aalok_aawasthii हुए जलील
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 8, 2022
और जो अधजल गगरी छलकने की बात तुम कर रहे हो वो गगरी दरअसल गोबर और कीचड़ से भरी है जो आज तुम भाजपाइयों के मुंह पर छलक रही है और तुम दलाल ,पत्तलचट्टे का चेहरा काला कर रही ! https://t.co/3K2cS05bLK
2/1@SushantBSinha
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 8, 2022
तुम जैसे दलाल और पत्तलकार अब एक्सपोज हो चुके हैं ,
बस जनता तुम्हें देखकर गाली देती है ,चैनल बदल देती है ,तुम्हारी फर्जी पाठशाला की चॉक जो भाजपा दफ्तर से आती है उसका असली रंग जनता जान गई है ,
आसमान की तरफ देखकर थूकने वाले दलाल तुम्हें आज सही जवाब मिल गया ?
2/1
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 8, 2022
पेरिस लैंड करते ही सबसे पहले अपना ट्वीट डिलीट करने वाले और सिराथू की जनता द्वारा भगाए गए भगोड़े को पेरिस के लोग भी खदेड़ कर भगाएंगे
मैनपुरी में तुम्हारी अपील/जनसभाओं तुम्हारे मौर्य समाज ने सपा को भारी संख्या में वोट दिया क्योंकि पूरे यूपी का पिछड़ा वर्ग तुम्हारी औकात जानता है
ये भी पढ़ें : सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में फरार चल रहे सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा