छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के निधन पर किया शोक व्यक्त
By Ashpreet
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय प्रशासिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
बघेल ने यहां जारी अपने शोक संदेश में कहा कि ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया।
उनका सानिध्य और आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 10, 2022
हर महत्वपूर्ण अवसर पर वे मुझसे मिलने के लिए मेरे निवास आया करती थीं। श्री बघेल ने कहा कि उनका सानिध्य और आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
यह भी पढ़ें: पंजाब के तरन तारन में पुलिस थाने पर गिरा रॉकेट, हदसे में कोई हताहत नहीं ा