बरेली: नियमित टीकाकरण के आंकड़ों को पोर्टल पर करें अपलोड
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा बच्चों का टीकाकरण कराएं और जानलेवा बीमारियों से बचाएं
बरेली, अमृत विचार। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सीएमओ कार्यालय के हार्ट वार्ड सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया। कार्यशाला में क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव ने सहयोग किया। इसमें जिला चिकित्सालय समेत प्रत्येक ब्लॉक व शहरी क्षेत्र के डेटा हैंडलर को प्रशिक्षित किया गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: 640 बूथों पर ईवीएम से होगा नगर निकाय चुनाव
कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलबीर सिंह ने की। कार्यशाला में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सुधार लाने व कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इस दौरान नियमित टीकाकरण के डेटा को बेहतर तरीके से पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर ऑपरेटरों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रशांत रंजन ने कहा कि प्रशिक्षण से नियमित टीकाकरण के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर की रिपोर्ट विभाग को अत्यधिक सही व प्रभावी तरीके से उपलब्ध हो सकेगी। इससे भविष्य में सभी कार्यक्रमों की समीक्षा कर अधिक प्रभावशाली रणनीति जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जाएगी, जिससे कि नियमित टीकाकरण को अधिक गति मिल सके।
सीएचएआई संस्था के जिला कॉर्डिनेटर मनीष अग्रवाल ने बताया कि टीकाकरण से बच्चों और माताओं को बीमारियों से बचाया जा सकता है। इससे ब्लाक पर आपसी सहयोग के जरिए आंकड़ों की सही समीक्षा कर टीकाकरण कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जा सके।
इस दौरान राज्य स्तर से हारिस अल्वी, क्लस्टर लीड फैजान अली, जेएसआई से रजनी त्यागी, शमीम, यूएनडीपी से धर्मेंद्र चौहान एवं शहरी क्षेत्र की समस्त संस्थाओं समेत समस्त ब्लॉक के बी पी एम व डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: वन स्टॉप सेंटर और राजकीय महिला शरणालय में महिलाएं बनेंगी हुनरमंद, कमिश्नर ने लिया जायजा