जौनपुर : चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अलग से बैंक खाता खोलना होगा
अमृत विचार, जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों को अवगत कराया है। निर्वाचन आयोग, राज्य उ०प्र० लखनऊ द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दिनांक से निर्वाचन की घोषणा तक विभिन्न मदों में जो व्यय किया जाएगा।
उसका लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा। चुनाव से सम्बन्धित व्यय किये जाने हेतु प्रत्याशी द्वारा एक अलग से बैंक में खाता खोला जाएगा। उक्त खाता की सूचना रिटर्निंग ऑफिसर एवं जनपद स्तरीय कमेटी को दी जाएगी। निर्वाचन में व्यय की गयी धनराशि के भुगतान की कार्यवाही उक्त खाता से प्रत्याशियों द्वारा की जाएगी।
अतः नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों से अनुरोध है कि वे नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने से पूर्व चुनाव से सम्बन्धित व्यय किये जाने हेतु एक अलग से खाता खोल लें तथा निर्वाचन में व्यय की गयी धनराशि के भुगतान की कार्यवाही उक्त खातें से ही करें।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : कुत्ते को मलमूत्र कराने से टोका,तो डॉक्टर को पीटा