जौनपुर : जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बदलापुर की टीम विजेता

जौनपुर : जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बदलापुर की टीम विजेता

अमृत विचार, करंजाकला/ जौनपुर। स्थानीय स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम मे शुक्रवार को जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल जनपद की 8 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बदलापुर की टीम ने जीत हासिल की।

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय जौनपुर के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन शताब्दी वर्ष पर जूनियर वॉलीबॉल बालक जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कुल सात मैच खेले गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन  करंजाकला प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव ने कियाद्ध उन्होंने कहा कि हम सब का प्रयास है कि जनपद के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो और उनके खेल में किसी भी प्रकार की बाधा ना उत्पन्न हो।

इसके लिए हम सब हर तरीके से मदद करने का काम करेंगे, खेल के लिए जो भी संभव होगा। पहला मैच सहाना इंटरनेशनल स्कूल और बदलापुर के मध्य खेला गया, जिसमें बदलापुर की टीम विजेता हुई। दूसरा मैच इंदिरा गांधी स्टेडियम ए और इंदिरा गांधी स्टेडियम बी की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें इंदिरा गांधी स्टेडियम ए टीम विजेता हुई। तीसरा मैच "ग" गौरा और मेंहदीगंज की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें "ग" गौरा  की टीम विजेता हुई।

प्रथम चक्र का अंतिम मैच मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज एवं शिव वरन इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया। जिसमें मोहम्मद हसन की टीम विजेता हुई। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल बदलापुर और इंदिरा गांधी स्टेडियम  खिलाड़ियों के मध्य खेला गया। दूसरा सेमीफाइनल द गौरा व मोहम्मद हसन के मध्य खेला गया जिसमें मोहम्मद हसन की टीम विजेता हुई।

इस प्रकार फाइनल मुकाबले में बदलापुर मोहम्मद हसन की टीम पहुंची फाइनल मैच का मुकाबला शुरुआती दौर में बहुत ही काटे का रहा। कभी बदलापुर की टीम आगे रहती थी तो कभी मोहम्मद हसन की टीम परंतु बदलापुर के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में मोहम्मद हसन की टीम को पराजित किया।

यह भी पढ़ें:-रामपथ चौड़ीकरण : 15561 रूपए प्रति वर्ग मी. मिल रहा मुआवजा