बाराबंकी: वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, दो तमंचा और कारतूस बरामद
अमृत विचार, बाराबंकी। पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चोरों के गिरोह के दो सदस्यों को दरियाबाद थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया है। इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। इनके पास से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना दरियाबाद पुलिस टीम ने अभियुक्तगण शेर मोहम्मद उर्फ शेरू पुत्र खलील निवासी मीननगर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी व असलम उर्फ ट्वेन्टी पुत्र स्व. बकरीदी निवासी सराय सिंघई थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इन दोनों पर आयुध अधिनियम के तहत एक और मुकदमा शुक्रवार को दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तगण सुसंगठित गिरोह बनाकर अपने लाभ के लिए वाहन चोरी कर उनके नम्बर प्लेट बदलकर विक्रय कर अवैध तरीके से धनोपार्जन कर रहे हैं। इनके विरुद्ध बाराबंकी में कई आपराधिक मामलें पंजीकृत है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: शादी समारोह से लौट रहे थाने में तैनात चौकीदार की मौत, एक ही बाइक पर चार लोग थे सवार